Sunday blues

जाने क्या ढूँढते हैं
बारहा मोबाईल देखते हैं
वो जो ना आने वाले हैं
हम उनकी राह तकते हैं
उम्मीद उँगलियों की आदत है
ये आदत कैसे भुलाते हैं
हफ़्ता तो बीत जाता है पर
तुम बिन इतवार बहुत सताते हैं

जो तुम कहती थी
कुछ मेरी तारीफ़ करो
बड़े दिनों से लिखा नहीं
कुछ नज़्में ग़ज़लें तामीर करो
इन्कार इज़हार के ख़फ़ा होने मान जाने के
सिलसिले वो बहुत याद आते हैं
अब ना कोई हमसे रूठता है
अब ना हम किसी को मनाते हैं
हफ़्ता तो बीत जाता है पर
तुम बिन इतवार बहुत सताते हैं

सहरा ने खोली आँखें धुँधली
कोहसारों ने ओढ़ी चादर उजली
चम्पई धूप उधार में ले के
शाखों ने नई क़बा पहन ली
क़रीब आ गए सुबह-ओ-शाम
अँगीठी संग जलती रात अकेली
बाहर तो मौसम बदल गए पर
अन्दर से सावन नहीं जाते हैं
हफ़्ता तो बीत जाता है पर
तुम बिन इतवार बहुत सताते हैं

एक दुसरे के हासिल हम दोनों
सुकूत-ओ-साहिल हम दोनों
मात्रा बिन आखर जैसे
अधुरे जुदा पर कामिल हम दोनों
देख कर अब तस्वीर पुरानी
गुज़ारते हर नया दिन हुम दोनों
कहती थी इश्क अपना जावेदानी है
देखो अब दास्ताँ-ए-फ़ानी सुनाते हैं
हफ़्ता तो बीत जाता है पर
तुम बिन इतवार बहुत सताते हैं

One thought on “Sunday blues

Leave a comment