Culaccino

Culaccino (pronounced as koo-la-chino) is an Italian word which means a mark left on a surface by the bottom of a vessel.

वो चाँद मेरा चाँद ले गया
नूर-ए-आसमान साथ ले गया

सितारे ढूँढते हैं बंद कमरे में
नीला सायबान साथ ले गया

होठों के रेहल पे रख जो बोसे पढ़ते थे
वो आयतें वो क़ुरान साथ ले गया

लरज़ते रह गए बयाबाँ समंदर में
वो बादबान साथ ले गया

मोहब्बत मेरी पूजा मेरी इबादत थी
बस मूरत रह गयी भगवान साथ ले गया

प्याली का निशान आज भी है टेबल पे
चाय का नाम-ओ-निशान साथ ले गया

एक सय्यारा भी शामिल था मेरी तबाही में
जो बसा बसाया मकान साथ ले गया

झिझकते हैं अब उसे पुकारने में
मुड़ के देखने का अमान साथ ले गया

मुश्किल है पर भूलना ज़रूरी है
भूला देने का सामान साथ ले गया

Leave a comment